-
Advertisement
Technical University हमीरपुर का मिशन-21, क्या बोले मंत्री मार्कंडेय- जानिए
शिमला। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Technical University Hamirpur) वर्ष 2021 में 21 नए कार्यक्रमों को शुरू करेगा। इसमें बीटेक कंप्यूटर साइंस (Computer Science), ऑटोमेशन, जिम, ओपन थियेटर, स्टेडियम व स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) सहित कई नए कार्य शुरू किए जाएंगे। वहीं, यूनिवर्सिटी को अगले साल तक पूरी तरह से पेपरलेस किया जाएगा। शिमला में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने तकनीकी यूनिवर्सिटी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि अगले सत्र से योग विषय को भी तकनीकी विश्व विद्यालय शुरू करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सोलनः Android Phone और सिग्नल नहीं, कैसे पढ़ें बच्चे- पर शिक्षकों ने निकाला तोड़
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए तकनीकी विश्वविद्यालय कई कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। नए शोध करने वाले छात्र को 50 हजार की रुपये पुरस्कार के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अध्यापकों (Teachers) के लिए भी 30 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है। 4 सितंबर से तकनीक विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षाओं को शुरू करने जा रहा है। 30 सितंबर तक परीक्षा का परिणाम (Result) भी घोषित किया जाएगा। इसके अलावा डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने पहली बार जनजातीय क्षेत्र में ऑफ केंपस की शुरुआत की है और इसी शैक्षणिक सत्र से ऑफ कैंपस में बीटेक कंप्यूटर साइंस और एमबीए (MBA) (टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट) के विषय शुरू किए जाएंगे, जिससे जनजातीय क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ होगा।