-
Advertisement
लखनपुर बॉर्डरः Himachal के निजी बस चालकों के हाल, खाने को रोटी नहीं- जूते भी चोरी
कांगड़ा/लखनपुर। जम्मू-कश्मीर (J&K) के लखनपुर बॉर्डर पर कश्मीरी मजदूरों को छोड़ने गए बस चालकों व परिचालकों को खाने के लाले पड़ गए हैं। दो दिन से चालक और परिचालक माधोपुर और लखनपुर बॉर्डर (Lakhanpur Border) पर फंसे हुए हैं। ना तो उनके खाने का कोई उचित प्रबंध है और ना पीने का। चालकों को कहना है कि यहां कोई पूछने वाला नहीं है। बात करें भी तो किससे करें। यहां तक की एक चालक के तो जूते भी चोरी हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Rohtang Marg पर राहनीनाला के पास हिमस्खलन, मढ़ी में सात घंटे तक फंसे रहे किसान-बागवान
बता दें कि कांगड़ा जिला व अन्य जिलों में फंसे कश्मीरी मजदूरों को छोड़ने के लिए कई निजी व सरकारी बसें लखनपुर बॉर्डर तक गई हैं। माधोपुर और लखनपुर बैरियर पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। कुछ निजी बस चालकों ने वीडियो जारी कर व्यवस्थाओं का ठिकरा फोड़ा है। उन्होंने बताया कि दो दिन से वे यहां पर खड़े हैं। खाने और पीने का कोई प्रबंधन नहीं है। पूछने वाला भी कोई नहीं है। कोई बात करने को भी तैयार नहीं है। इससे चालक व परिचालक खासे परेशान हैं। यहां तक की एक चालक के जूते भी चोरी हो गए हैं। हिमाचल (Himachal) निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजेश पराशर ने सरकार से मांग की है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए समस्या को हल किया जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

