-
Advertisement
राष्ट्रीय विज्ञान उत्सव में दिखेगी संजीव अत्री की फिल्म ‘सोंधी धरती मीठा गुड़’
एचके पंडित/नाहन। पुणे में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान उत्सव (National Science Festival) में वैज्ञानिक पृष्ठभूमि पर आधारित शैक्षणिक फिल्मों (Educational Films) में संजीव अत्री की ‘सोंधी धरती मीठा गुड़’ फिल्म भी प्रदर्शन के लिए चुनी गई है। इस 23 मिनट की फिल्म में गुड़ (Jaggery) बनाने की तकनीक के वैज्ञानिक पहलुओं को दिखाया गया है। संजीव अत्री को भी इस उत्सव में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। ‘सोंधी धरती मीठा गुड़’ फिल्म की पटकथा, लेखन एवं निर्देशन संजीव अत्री ने किया है। उत्सव में विज्ञान के छात्रों के साथ-साथ आईआईटी, इसरो, हावर्ड, एमआईटी, यूएसईआर के वैज्ञानिक (Scientist) अपने व्याख्यानों के साथ-साथ विभिन्न वैज्ञानिक आयामों को भी प्रदर्शित करेंगे।
पांवटा के स्कूल में प्रिंसिपल हैं संजीव
संजीव अत्री पांवटा साहिब (Paonta Sahib) उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल टोकियो में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वह नौरंगाबाद हाईस्कूल के हेडमास्टर के पद पर सेवाएं दे रहे थे। नौरंगाबाद स्कूल में भी उनके नाम कई बड़ी उपलब्धियां हैं, जिसमें विश्व के सबसे बड़े पैन (Largest Pen In The World) का निर्माण का दावा किया गया था। स्याही से लिखने वाला यह पैन सेंसर व सीसीटीवी से भी लैस है।