-
Advertisement
हिमाचल पर्यटन विकास निगम देगा भोजन की Home Delivery, ऐसे करना होगा Online ऑर्डर
शिमला। कोविड-19 के प्रकोप के बीच हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (Himachal Pradesh Tourism Development Corporation) ने अपने चयनित होटलों से भोजन घर ले जाने और होम डिलीवरी (Home Delivery) के लिए ऑनलाइन ऑर्डर (Online orders) लेने की व्यवस्था शुरू की है। इस सुविधा के शुरू होने से आम लोग ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घरों पर ही विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट, स्वच्छ और स्वस्थ व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। यह सेवा शिमला के पीटरहॉफ होटल, गुफा एवं आशियाना रेस्तरां, होटल कुन्जम मनाली, कैफे मोनाल कुल्लू, कैफे रावी व्यू चंबा और कैफे सतलुज रामपुर में शुरू हुई है। इस सेवा को चरणबद्ध तरीके से निगम के अन्य होटलों में भी शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: नाहन में आठ वर्षीय बच्ची सहित 10 Corona Positive , जिला में एक्टिव मामले हुए
ये ऑनलाइन ऑर्डर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक किए जा सकेंगे। निगम की प्रबन्ध निदेशक कुमुद सिंह (Kumud Singh) ने बताया कि निगम इस पहल के माध्यम से अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए कोई भी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है। निगम के कर्मचारियों को कोविड-19 (Covid-19) की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। निगम के प्रशिक्षित रसोइयों द्वारा सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में भोजन तैयार किया जाता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group