-
Advertisement
New Year Celebration को Himachal तैयार,हथियार घर ही रखकर आना होगा, बैरियरों पर चेकिंग
New Year Celebration In Himachal : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पर्यटन स्थल न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) को लेकर पूरी तरह तैयार है। पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से परेशानी ना हो, इसके लिए पुलिस ने सभी पर्यटक स्थलों (Tourist Place) पर अतिरिक्त बंदोबस्त किए हुए हैं। मैक्लोडगंज से होते हुए डलहौजी, मनाली, शिमला व कसौली जैसे पर्यटन स्थलों पर पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में भी पर्यटकों की मदद के लिए तैनात रहेंगे। चंडीगढ की तरफ से ज्यादा पर्यटकों का रूख शिमला की और होता है इसलिए शोघी से कुफरी तक चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। हुड़दंगियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। रिज और मॉल रोड पर भी पुलिस के जवान वर्दी व सिविल में तैनात रहेंगे। हथियार के साथ किसी भी टूरिस्ट की एंट्री नहीं मिलेगी। इसके लिए बैरियर पर ही जांच हो जाएगी। यानी कोई भी पर्यटक (Tourist) किसी भी तरह का हथियार अपने साथ नहीं ला सकता है।
आज यानी मंगलवार शाम प्रदेश के पर्यटन निगम के व निजी होटलों में विशेष कार्यक्रम होंगे। होटलों में न्यू ईयर पार्टी, डांस एंड डाइन सहित अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। चायल पैलेस, मनाली व धर्मशाला में न्यू ईयर क्वीन (New Year Queen) भी चुनी जाएंगी। सोमवार को भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पहुंचे। बीते एक सप्ताह से शिमला आने वाली सभी ट्रेनें पैक होकर शिमला पहुंची। शिमला आने वाली एचआरटीसी और पर्यटन विकास निगम की लग्जरी और सामान्य बसें भी पैक होकर पहुंच रही है। हजारों की संख्या में टैक्सियां भी रोज शिमला में प्रवेश कर रही हैं। मनाली में भी पर्यटक वाहनों की संख्या भी भारी इजाफा हुआ है।
ताबों का पारा लुढ़ककर मानइस 17.3 डिग्री तक पहुंचा
हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की उमड रही भीड के बीच होटल वालों ने भी आज सेलिब्रेशन (Celebration) के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया हुआ है। मैक्लोडगंज से लेकर मनाली व शिमला के होटलों में पहले से ही इस तरह की पार्टियों की बुकिंग हो चुकी है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज भी आसमान में बादल लुकाछिपी का खेल खेल रहे हैं। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक दो जनवरी से मौसम करवट लेगा। इस दौरान बारिश व बर्फबारी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 2 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर छह जनवरी तक दिखेगा। उधर, ताबों का पारा लुढ़ककर मानइस 17.3 डिग्री तक पहुंच गया है। जिससे ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
-राहुल कुमार