-
Advertisement
HPTDC चेयरमैन पर भड़के कर्मचारी, बोले- निगम होटलों को निजी हाथों में सौंपने की साजिश
HPTDC Employees: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के कर्मचारियों ने सरकार व निगम के चेयरमैन आरएस बाली (Chairman RS Bali) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान एचपीटीडीसी कर्मचारी संघ (HPTDC Employees Union) ने निगम के चेयरमैन गंभीर आरोप लगाए और उन्हें बदलने की मांग कर डाली। कर्मचारियों ने एचपीटीडीसी के होटलों के घाटे का ठीकरा भी बाली पर फोड़ डाला। कर्मचारी संघ ने सीएम सुक्खू (CM Sukhu) से एचपीटीडीसी को अपने हाथों में लेने की बात भी कही। संघ ने पर्यटन निगम होटलों को निजी हाथों में सौंपने की साजिश के भी आरोप लगाए। संघ ने हाईकोर्ट (High Court) की ओर से निगम के नौ होटलों को 31 मार्च तक खुला रखने के फैसले का स्वागत किया तथा साथ ही बाकि नौ होटलों को भी खोलने की गुहार लगाई। इस दौरान कर्मचारियों ने एचपीटीडीसी (HPTDC) के घाटे के कारण भी गिनाए।
बाली ने अपने विधानसभा क्षेत्र से 70 लोग भर्ती कर दिए
भारतीय मजदूर संघ के प्रभारी एवं निगम से रिटायर दावेराम चौहान ने कहा कि होटलों में स्टाफ (Staff in hotels)की भारी कमी है और कुशल स्टाफ की भर्ती होना जरूरी है। जब स्टाफ की कमी को दूर करने की बात उठाई तो आरएस बाली ने अपने विधानसभा क्षेत्र से 70 लोग भर्ती कर दिए, जिन्हें काम नहीं आता है। उन्होंने कहा कि कोविड काल (Covid Period) में पर्यटन निगम कर्मियों ने क्वारंटीन सेंटरों में भी सेवाएं दीं। कोरोना से निगम उभरा तो प्राकृतिक आपदा आई। इससे भी पर्यटन निगम को भारी घाटे का सामना करना पड़ा। साथ ही प्रदेश में जगह-जगह होम स्टे को मंजूरी देना भी पर्यटन निगम (HPTDC) के घाटे का कारण रहा है। संघ ने पर्यटन निगम होटलों को निजी हाथों में सौंपने की साजिश के भी आरोप लगाए। संघ ने सरकार ने गुहार लगाई कि निगम को घाटे से उभारने के लिए कम से कम 50 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि दी जाए ताकि पेंशनरों, कर्मियों को लंबित वित्तीय लाभों का भुगतान (Payment of pending financial benefits) किया जा सके। संघ ने कहा कि यदि कर्मचारियों की मांगों को व निगम को घाटे से उभारने के लिए कदम नहीं उठाए गए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
संजू चौधरी