-
Advertisement
धूमल परिवार व्यक्तिगत प्रतिष्ठा का सवाल मानकर यहां है एक्टिव
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh assembly Elections 2022) को लेकर सियासी पारा बढने लगा है। प्रदेश की सभी 68 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होना है। इन्हीं में से एक सीट जो बीते विधानसभा चुनाव में बेहद चर्चा का विषय रही है वो है (Sujanpur) सुजानपुर की। सुजानपुर का रण इस मर्तबा भी कम रोचक नहीं होगा,इसमें कोई दोराय नहीं है। ये अलग बात है कि इस मर्तबा यहां बीजेपी की तरफ से पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) चुनावी रण में नहीं हैं। उनकी जगह पार्टी ने सेना से रिटायर्ड कैप्टन रणजीत सिंह को अपने उम्मीदवार के रूप में चुना है। मुकाबला उनका कांग्रेस के वर्तमान में यहां से विधायक राजेंद्र राणा से होगा। ये वही राणा हैं,जिन्होंने पिछली मर्तबा 2017 में बीजेपी के सीएम फेस प्रेम कुमार धूमल को हराया था। उसी के चलते ये विधानसभा क्षेत्र चर्चा का विषय बन गया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: बीजेपी ने कुल्लू में काटा महेश्वर सिंह का टिकट,नरोत्तम को बनाया प्रत्याशी
जिला हमीरपुर के अंतर्गत आती इस सीट का राजनीतिक इतिहास काफी दिलचस्प रहा है। वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के राजेंद्र राणा ने 1,919 वोटों के अंतर से बीजेपी (BJP) के प्रेम कुमार धूमल को हराया था। इस मर्तबा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी ने सेना से रिटायर्ड कैप्टन रणजीत सिंह को चुना है। कैप्टन रणजीत सिंह (Captain Ranjit Singh) बीजेपी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं और वर्तमान में बीड़ बगेहड़ा जिला पार्षद वार्ड से सदस्य हैं। जबकि उनके सामने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा (Rajendra Rana) मैदान में हैं। सुजानपुर में कुल 73,790 वोटर हैं, इनमें 36,969 मतदाता पुरुष और 36,821 मतदाता महिलाएं हैं। इस लिस्ट में सर्विस वोटर्स की संख्या 2,141 है।
बात यही खत्म नहीं हो जाती है, इस सीट पर असल में बीजेपी की तरफ से धूमल परिवार (Dhumal Family) बैटिंग करने उतर चुका है। वर्ष 2017 में जब बीजेपी के सीएम फेस प्रेम कुमार चुनाव हार गए थे,तो उनकी टीस थी कि वह वर्ष 2022 का चुनाव लड़कर उस हार का बदला ले सके। इसके चलते वह पांच वर्ष तक सुजानपुर में एक्टिव रहे। लेकिन इस मर्तबा 75 साल के आधार पर पार्टी ने उन्हें चुनावी समर में नहीं उतारा। अब ऐसे में धूमल परिवार से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) स्वयं यहां एक्टिव हैं। उन्होंने हाल ही में एक सभा के दौरान भावनात्मक टच दिया था। उसी से लग रहा है कि धूमल परिवार (Dhumal family) इस सीट को व्यक्तिगत प्रतिष्ठा का सवाल मानकर (Congress) कांग्रेस कैंडिडेट के सामने खासी चुनौतियां खड़ी करेगा। खैर देखते हैं,इस मर्तबा सुजानपुर की जनता क्या निर्णय लेती है।