-
Advertisement
Himachal Vidhan Sabha का शीतकालीन सत्र-सालाना रीत के तहत “लीपापोती” की तैयारियां जोरों पर
Himachal Vidhan Sabha Winter Session Tapovan : धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Himachal Vidhan Sabha Winter Session) तपोवन में 18 से 21 दिसंबर तक चलेगा। इससे पहले सभी विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं। ये कोई नई बात नहीं है,सालाना रीत है, सत्र आता है तो विभाग मुस्तैदी से लीपापोती की तैयारी करने में जुट जाते हैं। इस बार भी ऐसा ही है। इससे हटकर आमजन के लिए पहले की तरह इस बार भी सत्र के दौरान एचआरटीसी (HRTC Traveller) दो Tempo ट्रैवलर चलाएगा। जोरावर स्टेडियम (Zorawar Stadium) से विधानसभा परिसर के बाहर तक सुबह से शाम तक यह सुविधा लोगों को मिलेगी।
अग्निशमन विभाग के 14 अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे तैनात
शीतकालीन सत्र के लिए अग्निशमन विभाग (Fire Department) के 14 अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सत्र के लिए 12 कर्मचारी और दो अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। साथ ही अग्निशमन विभाग के जोरावर मैदान और विधानसभा परिसर के समीप दो दमकल वाहनों का अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। इसी तरह पीडब्ल्यूडी और स्मार्ट सिटी प्रबंधन (PWD and Smart City Management) शहर की सड़कों को संवारने में जुट गया है, वहीं, बिजली-पानी की व्यवस्था को भी सुधारा जा रहा है।
खोदी नालियों को कंक्रीट डालकर भरा जा रहा
धर्मशाला (Dharamshala) में जगह-जगह सड़कों के बीच खोदी नालियों को अब कंक्रीट डालकर भरा जा रहा है, ताकि सत्र के दौरान यहां व्यवस्था की पोल ना खुल जाए। धर्मशाला के कोतवाली बाजार स्थित गांधी वाटिका (Gandhi Vatika located in Kotwali Bazaar) से लेकर सिद्धबाड़ी तक सड़क के खराब हिस्सों की मरम्मत चल रही है, इससे अब यहां के स्थानीय निवासियों को भी गड्ढों में लगने वाले हिचकोलों से राहत मिलेगी। डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा (DC Kangra Hemraj Bairwa) के मुताबिक शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और सड़कों के बीच पड़े गड्ढों को भरने के लिए पीडब्ल्यूडी और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले सड़कों को दुरुस्त करवा दिया जाएगा।
-मनोज ठाकुर