-
Advertisement
हिमाचल में थम गया विधानसभा चुनाव का शोर, अब डोर टू डोर दस्तक देंगे प्रत्याशी
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhansabha Election) मतदान का काउंटडाउन शुरू हो गया है। प्रदेश भर में आज शाम पांच बजे से चुनावी (Election Campaign Stop) शोर पूरी तरह से थम गया है। अब प्रत्याशी समूहों और लाउडस्पीकरों से चुनाव प्रचार नही कर पाएंगे। वहीं अब किसी प्रकार की राजनैतिक रैली, जनसभा, भोज इत्यादि का भी आयोजन नहीं होगा। हालांकि प्रत्याशी अब डोर टू डोर प्रचार कर सकते हैं। इसके साथ ही आज शाम पांच बजे तक बाहरी राज्यों से चुनाव प्रचार के लिए आए स्टार प्रचारकों को भी पांच बजे के बाद अपने स्टेशन छोड़ने होंगे। चुनाव आयोग की हिदायत के अनुसार आज शाम 5:00 बजे के बाद हिमाचल में साइलेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद यहां पर ना कोई जनसभा (Public Meeting) होगी और ना ही कोई रैली (Rally) आयोजित की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में धनबल के प्रयोग से चुनावों को प्रभवित कर सकती है बीजेपी: प्रतिभा सिंह
बता दें कि आज शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक (Ban on Election Campaign Related Activities) लग जाएगी। चुनाव में खड़ा कोई भी प्रत्याशी टेलीविजन या डिजिटल मीडिया पर इंटरव्यू नहीं दे सकता है। इस संबंध में चुनाव विभाग ने जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। विभाग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इन आदेशों का सख्ती से पालन करनेण्कराने की सख्त हिदायत दी है। हिमाचल में कोई भी स्टार प्रचारक 5:00 बजे के बाद मीडिया के माध्यम से प्रचार नहीं कर सकेगा। इसके साथ ही आज शाम के बाद सभी तरह के ओपिनियन पोल (Opinion Polls) पर भी पूरी तरह से बैन रहेगा। कोई भी व्यक्ति चुनाव के 48 घंटे पहले यानी आज शाम से चुनाव संबंधी किसी भी तरह का ओपिनियन पोल नहीं दे सकता। अगर सोशल मीडिया पर कहीं कोई चुनाव संबंधी अपनी राय देता हुआ पाया जाता है तो इसे आचार संहिता की अवहेलना करार दिया जाएग।
कांग्रेस ने की 100 से अधिक जनसभाएं
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने प्रदेशभर में स्टार प्रचारकों की 100 से अधिक जन सभाएं की हैं। अकेले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने ही पूरे प्रदेश में 40 से अधिक चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिकार्जुन खरगे ने शिमला ग्रामीण के बुनिटी व नालागढ़ के पंजेहरा में, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोलन, मंडी, नगरोटा बगंवा, ऊना व शिलाई में चुनावी जनसभाएं कर लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इसके अलावा अन्य स्टार प्रचारकों ने भी प्रदेश भर में कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला करते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे।
इलेक्ट्रॉनिक चैनलों पर आज 5 बजे के बाद बंद होगा पगचार
जिला निर्वाचन अधिकारी आरके गौतम ने बताया कि आज सायं पांच बजे से निर्वाचन संबंधी प्रचार पूरी तरह से थम गया है। उन्होंने बताया कि आज यानी गुरुवार शाम पांच बजे के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (Electronic Media) में राजनीतिक प्रचार संबंधी किसी भी प्रकार का प्रसारण नहीं किया जाएगा। हालांकि प्रिंट मीडिया में 11 व 12 नवंबर 2022 को विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये दो दिन पूर्व मीडिया प्रमाणीकरण एवं मीडिया निगरानी (एमसीएमसी) समिति से विज्ञापन को प्री-सर्टीफाई करवाने के लिये समाचार पत्रोंए चैनलो व सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सूचना दी गई थी। बिना प्रमाणीकरण के कोई भी विज्ञापन अगले दो दिनों के दौरान प्रिंट मीडिया में भी प्रकाशित नहीं किया जाएगा।