-
Advertisement
चुनाव नतीजे-कल सुबह, 24 महिला व 388 पुरुष कैंडिडेट के लिए आज की रात भारी-Video
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधानसभा (14th Legislative Assembly) के चुनावी परिणाम 8 दिसंबर यानी कल आएंगे। सुबह 8 बजे से 68 मतगणना केंद्रों पर मतगणना (Counting) शुरू होगी। मतगणना के लिए लगभग 10 हजार कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं।
यह भी पढ़ें- विधायक तय करेंगे हॉली लॉज के साथ जाना या किसी और के साथ
बहुजन समाजवादी पार्टी के 53 राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के 29ए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 11ए हिमाचल जन क्रांति पार्टी के 6, हिन्दू समाज पार्टी तथा स्वाभिमान पार्टी के 3-3, हिमाचल जनता पार्टी, भारतीय वीर दल, सैनिक समाज पार्टी तथा राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 1-1 उम्मीदवार चुनाव मैदान में प्रत्याशी है। निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 99 है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग (Chief Electoral Officer Manish Garg) ने बताया कि इस बार कुल 412 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 24 महिला जबकि 388 पुरुष उम्मीदवार हैं।