-
Advertisement
Himachal Politics : तीनों निर्दलीयों का बीजेपी नेताओं संग हेलीकॉप्टर से आना,इस्तीफा देना यूं बना फांस
Independent Resign Issue : शिमला। हिमाचल की सियासत में आए तूफान के बीच अब विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Singh Pathania) ने इस्तीफा देने वाले तीनों निर्दलीय विधायकों (Independent MLA) को नोटिस (Notice) जारी कर दिया है। इनके खिलाफ राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Rohit Thakur) ने शिकायत दी है। इन पर आरोप है कि इस्तीफा देने से पहले इन्हें हेलीकॉप्टर (Helicopter) से दिल्ली से शिमला लाया गया और इस दौरान इनके साथ बीजेपी नेता मौजूद रहे।
10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा
स्पीकर को दी शिकायत में यह भी कहा गया कि जनता ने इन्हें पांच साल के लिए चुना है। ऐसी क्या वजह रही कि समय से पहले ही अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। शिकायत में संभावना जताई गई है कि इन्होंने बीजेपी के दबाव में इस्तीफे दिए हैं। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस सरकार (Congress Govt) के दो मंत्रियों की शिकायत पर स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने तीनों को नोटिस देकर 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।
इस्तीफे के पीछे छिपे कारणों की जांच करने की मांग
कांग्रेस ने इनके इस्तीफे के पीछे छिपे कारणों की जांच करने की मांग की है। स्पीकर ने अभी तक इनके इस्तीफे को स्वीकार भी नहीं किए हैं। जब तक इनके इस्तीफे स्वीकार नहीं होते, तब तक उप चुनाव भी संभव नहीं है। अब इन्हें स्पीकर के नोटिस जारी करने से मामले में नया मोड़ आ गया है। बीते शनिवार को ये तीनों निर्दलीय विधायक बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं। इन्होंने बीते 27 फरवरी को हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया था।
तीनों निर्दलीय विधानसभा की समितियों में शामिल किए गए
खास बात यह भी है कि अपने पदों से रिजाइन कर चुके तीनों निर्दलीय विधायकों को विधानसभा सचिवालय प्रशासन ने इन्हें विभिन्न समितियों में शामिल कर लिया हैं। इनमें केएल ठाकुर (KL Thakur) को 3 समितियों में शामिल किया गया है, जबकि आशीष शर्मा (Ashish Sharma) और होशियार सिंह (Hoshiyar Singh) दो-दो समितियों का सदस्य बनाया है। यानी राजनीति का खेल अब कानूनी दांव-पेच से खेला जा रहा है।