-
Advertisement
Himachal में शहीदों की स्मृति में शुरू होगी वन योजना, अर्धसैनिक बलों की भी ली जाएगी मदद
शिमला। हिमाचल प्रदेश का वन विभाग प्रदेश के शहीदों (Martyrs) की स्मृति में वन योजना शुरू करने जा रहा है। ये जानकारी वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Forest Minister Govind Singh Thakur) ने शिमला ग्रामीण व शहरी वन मंडल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पौधरोपण को मुहिम की तरह चलाने के उद्देश्य से अर्धसैनिक बलों (Paramilitary forces) की भी मदद ली जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को शहरी वन मंडल के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों की मदद से चिन्हित क्षेत्रों में फलदायक पेड़ लगाने के निर्देश दिए, ताकि बंदरों के आहार की आवश्यकताएं पूरी हो सकें। वन मंत्री ने अधिकारियों को शहरी स्थानीय निकायों के तहत क्षेत्रों में खतरनाक पेड़ों को कटवाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संजीवनी वन वाटिका योजना के कार्य में तेजी लाई जाए और इसके अन्तर्गत लोगों को जड़ी बूटियों से संबंधित पौधों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाए।
यह भी पढ़ें: नशाखोरी की समस्या Himachal में हुई विकराल, स्थिति और खराब होने की Governor ने जताई आशंका
नेचर पार्क में टिकटों की बिक्री से 20 लाख कमाए
गोविंद ठाकुर ने कहा कि शिमला ग्रामीण वन मंडल द्वारा 608 लोगों को 7.79 करोड़ रूपए की टीडी बांटी गई। उन्होंने कहा कि लोगों को टीडी प्रदान करने के साथ-साथ पौधरोपण की मुहिम से जोड़ा जाना चाहिए। वन मेलों का आयोजन कर लोगों, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंडलों का पंजीकरण करवाकर लोगों को अधिक से अधिक विभाग के साथ जोड़ा जाना चाहिए और वनों को आग से बचाने के अभियान में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग ने क्रेगनैनो नेचर पार्क में टिकटों की बिक्री से 20 लाख रूपए अर्जित किए हैं। क्रेगनैनो माॅडल (Cragnano model) को प्रदेश के अन्य भागों में भी लागू किया जाना चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group