-
Advertisement
Himachal : होटल कारोबारियों ने पर्यटकों की कोविड रिपोर्ट चेक करने से किया इंकार, जाने कारण
शिमला। हिमाचल के होटल (Hotel) कारोबारियों ने सैलानियों की कोविड रिपोर्ट (Covid Report) चैक करने से मना कर दिया है। उन्होंने इसका कारण होटल में प्रशिक्षित स्टाफ का ना होना बताया है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आने वाले सैलानियों की 72 घंटे की रिपोर्ट चैक करने के निर्देश दिए थे। जिसे शिमला (Shimla) होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने मेडिकल रिपोर्ट जांचने के लिए प्रशिक्षित स्टाफ (Trained staff) के ना होने के चलते मना कर दिया है। एसोसिएशन का कहना है कि सरकार को अपने स्तर पर ही इसकी व्यवस्था करनी चाहिए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद कहना है कि हमारा काम सैलानियों की सेवा करना हैए जहां तक कोविड निगेटिव रिपोर्ट की जांच का सवाल है तो इसमें गड़बड़ी की भी आशंका है। संजय सूद ने कहा कि पिछले साल बहुत से मामले फर्जी निगेटिव रिपोर्ट (Negative Report) के सामने आए थे। बाहरी राज्यों के लोग पैसे देकर लैब से फर्जी रिपोर्ट लेकर यहां पहुंचते हैं और ऐसी रिपोर्ट का सत्यापन करना होटल स्टाफ के लिए संभव नहीं है। होटल एसोसिएशन ने मांग उठाई है कि होटल में आने वाला टूरिस्ट अगर अस्वस्थ लगता है तो उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजने की सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (Hotel & Restaurant Association) ने सरकार पर कोविड काल में पर्यटन कारोबारियों को राहत देने के नाम पर दिखावा करने के आरोप लगाए हैं। बीते साल लॉकडाउन के बावजूद शहर के होटलों को लाखों रुपये के बिजली, पानी के बिल जारी किए गए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group