-
Advertisement
हिमाचल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर HAS Officer Oshin का बिना पोस्टिंग तबादला
HAS Officer Oshin Sharma Transfer : हिमाचल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा (HAS Officer Oshin Sharma) का सरकार ने अब बिना पोस्टिंग के तबादला (Transfer) कर दिया है। ये तबादला उस वक्त हुआ है जब उन्हें एक दिन पहले काम में देरी और सही ढंग से कर्तव्य ना निभाने को लेकर एसडीएम धर्मपुर ने नोटिस जारी किया था। उसके ठीक 24 घंटे के भीतर अब ओशीन पर तबादले की मार पड गई है। ओशीन को सरकार ने कार्मिक विभाग शिमला में रिपोर्ट करने के आदेश दिए हैं। ओशीन की तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। यानी ओशिन शर्मा को सोशल मीडिया इन्फ्ल्युएंसर (Social Media Influencer) बनना महंगा पड़ा है।
संधोल में तहसीलदार के पद पर तैनात थी
ओशिन शर्मा मंडी के संधोल में तहसीलदार (Tehsildar in Sandhol) के पद पर तैनात थी। वह अक्सर सोशल मीडिया पर नजर आती हैं। सरकार ने उनके खिलाफ जनहित के कार्यों में देरी होने के चलते एक्शन लिया है। ओशिन शर्मा एचएएस बनने के बाद से ही वह महिलाओं को भी उनके अधिकारों के प्रति जागरूक और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ बोलती रही हैं। डीसी मंडी अपूर्व देवगन (DC Mandi Apoorva Devgan) ने जब उनके काम की समीक्षा की तो पता चला कि कई प्रशासनिक कार्य समय पर नहीं किए जा रहे। इससे आम जनता भी परेशान है। डीसी के आदेशों पर एसडीएम धर्मपुर (SDM Dharampur) ने उन्हें नोटिस भेजने की कार्रवाई अमल में लाई थी। और अब उनका सरकार ने बिना पोस्टिंग के तबादला कर दिया गया है।
-राहुल कुमार