-
Advertisement
हिमाचल की दो बेटियां भारतीय महिला क्रिकेट टीम में, आस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ चयन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों हरलीन दियोल व रेणुका सिंह को आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। दोनों वहां पर टी-20 मैच के दौरान भारतीय महिला टीम का हिस्सा होंगी। बीसीसीआई की ओर से दो खिलाड़ियों के चयन की गत दिवस घोषणा की गई। हरलीन दियोल 2019 से महिला टीम का हिस्सा रही है जबकि रेणुका सिंह ठाकुर का पहली बार चयन हुआ है। रेणुका सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से संबंध रखती है और उन्होंने अपनी प्रारंभिक ट्रेनिंग धर्मशाला आवासीय महिला क्रिकेट अकादमी से की है।
🚨 NEWS 🚨: India Women’s squad for one-off Test, ODI and T20I series against Australia announced. #TeamIndia #AUSvIND
More Details 👇
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 24, 2021
दो जनवरी 1996 में जन्मी रेणुका सिंह ने 2011 में अंडर 19 हिमाचल प्रदेश महिला क्रिकेट टीम से अपने कैरियर की शुरूआत की थी और सत्र 2018-19 में महिला अंडर 23 टी-20 चेलेंजर ट्रॉफी व महिला सीनियर चैलेंजर ट्राफी में भाग लिया था। साल 2019 में रेणुका ने इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट 11 व इंग्लैंड महिला टीम के बीच हुए मैच में भाग लिया था। इसके अतिरिक्त 2019-20 में इंडिया टीम के लिए भी रेणुका सिंह का चयन हुआ था, जिसने आस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ मैच खेला था तथा उन्होंने महिला टी-20 चैलेंजर 2019-20 और इंडिया महिला टी-20 फाइनल 2019.20 में भी भाग लिया था। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक अरूण सिंह धूमल ने हिमाचल की बेटियों के इंडिया टीम में चयन पर खुशी जाहिर की है और आनेवाली सीरीज में उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी । अरुण धूमल ने उम्मीद जताई कि जिस तरह की सुविधाएं और प्रयास हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ कर रहा है भविष्य में और भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा बिखेरते दिखेंगे।
टी- 20 सीरीज के लिए भारत की महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group