-
Advertisement
हिमाचल की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की घोषित, हर्षिता को सौंपी कमान
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association) ने महिला वर्ग की अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता (National Cricket Tournament के लिए टीम का चयन कर दिया है। एचपीसीए (HPCA) ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इस टीम की कप्तान हर्षिता राजपूत को सौंपी गई है। जबकि देवांशी वर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। इस टीम का पहला मैच 7 दिसंबर से शुरू होगा। टीम का पहला मुकाबला केरल के त्रिवेंद्रम में सात दिसंबर को दिल्ली के साथ होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में प्रियंका गांधी कांग्रेस के सीएम का चेहरा फाइनल करेंगी
एचपीसीए द्वारा चयनित टीम में वंशिका ठाकुर, अंशिका ठाकुर, रितिका ठाकुर, साक्षी ठाकुर,अनाहिता सिंह, खुशी चौहान, मनीषा रावत, कृतिका कंवर, ईमानी रानी, अंशिता संदल, तविशवाला, तनवी मेहरा और ईशानी दास की जगह दी है। वरुण शर्मा को टीम का कोच और मनीष गुप्ता को सहायक कोच नियुक्त किया गया है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि बीसीसीआई की वुमन अंडर-19 वनडे क्रिकेट ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group