-
Advertisement
सर्जरी के बाद हिना खान का फैंस के नाम नोट, एक एक सेकंड दर्द भरा, दुआ कीजिए
Hina khan Cancer Journey : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (TV actress Hina Khan) स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है। वह इस बीमारी का पता चलने के बाद से ही बेहद स्ट्रांग दिख रही हैं। और अपने फैंस के साथ भी हर जानकारी शेयर कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने सर्जरी (Surgery) के बाद एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने दर्द को फैंस के साथ शेयर किया है और फैंस से दुआ करने की अपील भी की है।
लगातार दर्द में हैं हिना
इसके बाद से हिना (Hina Khan) लगातार अपने फैंस के साथ हेल्थ अपडेट शेयर कर रही हैं। अपने बाल कटवाने से लेकर पहले कीमो सेशन तक और फिर वापस शूट पर लौटने तक, हिना ने अपनी पूरी जर्नी फैंस के साथ साझा की। कीमोथेरेपी (Chemotherapy) के शुरू होने के बाद, हिना लगातार भयंकर दर्द से गुजर रही हैं और फैंस से उनके लिए दुआ करने की अपील कर रही हैं।
सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया हाल
हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अपनी पीड़ा को साझा करते हुए लिखा, “हां, लगातार… हर एक सेकंड। वह व्यक्ति मुस्कुरा रहा है? लेकिन वह अभी भी दर्द में है। वह व्यक्ति इसके बारे में बात नहीं करता? लेकिन वह अभी भी दर्द में है। वह व्यक्ति कहता है ‘मैं ठीक हूं’, लेकिन तब भी वह दर्द में होता है।” इसके अलावा, हिना ने एक और स्टोरी शेयर की है जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने लिखा, “बस एक और दिन, दुआ करिए।”
काम पर लौटीं हिना
हिना लगातार अपने जैसे कई लोगों को मोटिवेट (Motivate) कर रही हैं। कई सेलेब्स भी उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं और लगातार उन्हें दुआ दे रहे हैं। इससे पहले, हिना ने एक वीडियो शेयर करके बताया था कि वह काम पर वापस लौट गई हैं। वीडियो में वह मेकअप रूम (makeUp Room) में नजर आ रही हैं और उन्होंने विग लगाई हुई है। कीमोथेरेपी (Chemotherapy) के बाद उनके शरीर पर पड़े निशान भी साफ दिखाई दे रहे हैं। हिना के मेकअप आर्टिस्ट उसे छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। हिना ने कहा कि वह हिम्मत नहीं हारेंगी। हालांकि, हिना खान की इस जर्नी ने उनके फैंस और कई लोगों को प्रेरित किया है। उनकी हिम्मत और साहस ने साबित कर दिया है कि किसी भी मुश्किल हालात में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।
नेशनल डेस्क