-
Advertisement
हिना खान ने सईंया की बंदूक गाने पर शेयर किया वीडियो,एक्सप्रेशन ढा रहे हैं कहर
Hina Khan Shared Video Song Saiyaan ki Bandook : कैंसर से जूझ रही हिना खान ने सईंया की बंदूक (Saiyaan ki Bandook) गाने पर वीडियो शेयर कर तहलका मचा दिया है। वीडियो शेयर करते हुए हिना खान के एक्सप्रेशन (Hina Khan’s Expressions) देखने वाले हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान यूं तो अपनी हेल्थ अपडेट से लेकर स्किन और हेल्थ केयर टिप्स भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और प्रांजल दहिया के नए गाने सईंया की बंदूक पर है। जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
ब्लैक टॉप और ग्रीन स्कर्ट में दिख रही हैं एक्ट्रेस
गाने में ब्लैक टॉप और ग्रीन स्कर्ट में एक्ट्रेस को चश्मा लगाए गाने सईयां की बंदूक के स्टेप्स को कॉपी करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो (Video) को देखते ही एक्ट्रेस दलजीत कौर ने लिखा, स्टनिंग लग रही हो। अर्जुन बिजलानी ने हार्ट इमोजी शेयर की, वहीं फैंस ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी के साथ एक्ट्रेस के डांस और एक्सप्रेशन की तारीफ की है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में हिना खान ने कैप्शन में लिखा, मेरे प्यारे दोस्त सोनू ठुकराल के लिए, जाओ जल्दी से रील बनाओ सब लोग। याद रहे कि आठ दिन पहले रिलीज हुए गाने में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) नजर आ रहे हैं, वहीं सोनू ठुकराल (Sonu Thukral) और रेणुका पंवार ने इस गाने को आवाज दी है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।