-
Advertisement
हिमाचल: स्मारक के पास शराब का ठेका शहीदों का अपमान, जल्द नहीं हटा तो होगा आंदोलन
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में शहीद स्मारक के पास शराब का ठेका (Liquor Shop) खोलने का विरोध शुरू हो गया है। यह शराब का ठेका जिला मुख्यालय नाहन (Nahan) में स्थिति शहीद स्मारक के पास खोला गया है। बुधवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने संबंधित ठेके का विरोध जताते हुए अपना रोष प्रकट किया। इस बीच ठेके के विरोध में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की साथ ही शहीद स्मारक, मंदिर व पुस्तकालय सहित सरकारी कार्यालयों के समीप स्थित इस ठेके को जल्द से जल्द हटाने की मांग जिला प्रशासन से की है। हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) ने चेतावनी दी है कि जल्द इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: हमले में आंख खो चुके पीड़ित को दो माह बाद भी नहीं मिला इंसाफ, SP से लगाई गुहार
हिंदू जागरण मंच के प्रांत सचिव मानव शर्मा ने कहा कि एक तरफ जहां सरकार शहीदों के मान सम्मान की बातें करती है, तो वहीं नाहन में शहीद स्मारक के ठीक साथ शराब का ठेका खोला गया है, जिससे ना केवल शहीदों का अपमान हो रहा है, बल्कि लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही है, क्योंकि ठेके से कुछ ही दूरी पर हनुमान मंदिर भी है। यही नहीं शहीद स्मारक (Martyr Memorial) के समीप महिमा पुस्तकालय भी है। ऐसे में ठेके के चलते यहां माहौल खराब हो रहा है। मानव शर्मा ने कहा कि इतना ही नहीं डीसी कार्यालय भी नजदीक ही मौजूद है। ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि यहां से तुरंत ठेका स्थानांतरित किया जाए। अन्यथा हिंदू जागरण मंच आंदोलन करने को मजबूर होगा। हिंदू जागरण मंच ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जिला प्रशासन ने जल्द ही यहां से ठेके को स्थानांतरित नहीं किया, तो हिंदू जागरण मंच तब तक ठेके के समीप बैठकर विरोध करेगाए जब तक इसे यहां से हटा नहीं दिया जाता।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…