-
Advertisement
पांवटा साहिब: सड़क पार कर रहे राहगीर को बाइक ने मारी टक्कर, मौत
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर एक तेज रफ्तार बाइक चालक (Over Speed Bike)ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति (Person Crossing The Road) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हादसा एनएच पर ज्वालापुर के समीप हुआ। जहां 65 वर्षीय राम प्रकाश पुत्र मनसाराम निवासी ज्वालापुर, डाकघर निहालगढ़, तहसील पांवटा साहिब सड़क पार कर रहे थे। इस बीच राजबन की ओर से एक बाइक एचपी17जी-7402 के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रामप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोगों ने उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) पहुंचाया। वहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।