-
Advertisement
सड़क पर टहल रहे 3 लोगों को कार ने उड़ाया, महिला की मौत
ऊना। थाना बंगाणा के तहत कोलका में सड़क पर टहल रहे तीन लोगों को एक कार ने टक्कर मारकर घायल (A Car Hit When 3 Person were Walking) कर दिया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि अध्यापक सहित दो को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) में भर्ती करवाया गया है। मृतक महिला की पहचान विशंवरी देवी पत्नी स्वर्गीय वतन सिंह निवासी कोलका के रूप में हुई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।
हादसे के बाद फरार हुए कार चालक (Absconding Car Driver) को ग्रामीणों ने काबू कर लिया। उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम प्राथमिक स्कूल कोलका के अध्यापक गुलशन कुमार, गांव के ही बलदेव सिंह व विशंवरी सड़क किनारे टहल रहे थ। इसी दौरान थानाकलां से आ रही एक कार तीनों को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गई।
यह भी पढ़े:चंबा में तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर दर्दनाक हादसा, 4 पुलिस जवानों सहित 6 की मौत
हादसे के दौरान गुलशन कुमार, बलदेव व विशंवरी देवी सड़क के नीचे झाड़ियों में गिर गए। हादसे में तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर विशंवरी देवी ने दम तोड़ दिया। बलदेव व गुलशन कुमार का उपचार जारी है। हादसे के बाद से फरार हुए कार चालक को ग्रामीणों ने रायपुर मैदान में काबू कर लिया। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने कार चालक राहुल मल्होत्रा निवासी जालंधर पंजाब के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।