- Advertisement -
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में विरोध हो रहा है. इस बीच अग्निवीरों के लिए गृह मंत्रालय ने बड़ा एलान किया है. गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया गया है. मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा कि गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. साथ ही युवकों को आयुसीमा में भी छूट देने का फैसला किया है.
- Advertisement -