-
Advertisement
एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान जाने पर अंतिम निर्णय गृह मंत्रालय लेगाः खेल मंत्री
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की भारत में होने वाले वर्ल्ड कप नहीं खेलने की धमकी पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीधे तौर पर कहा कि हर बड़ी टीम भारत में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने आएगी। अनुराग ठाकुर बोले कि भारत खेलों का पावरहाउस है और खासतौर पर उसने क्रिकेट को काफी कुछ दिया है और वो किसी की भी बात नहीं सुनेंगे। बता दें पीसीबी ने बुधवार को ही धमकी दी थी कि वो भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में शायद ना खेलने के बारे में सोच सकता है। अनुराग ने कहा कि एशिया कप में भारत की टीम जाएगी या नहीं इस पर अंतिम निर्णय गृह मंत्रालय लेगा क्योंकि सुरक्षा एक बड़ा मसला है और खिलाड़ियों की सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सहित सभी बड़ी टीमें भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें:रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के नए बॉस, एजीएम में लगी मुहर
इससे पहले जय शाह ने कहा था कि भारत 2023 एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। जिसके बाद पीसीबी ने वनडे वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करने की धमकी दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जय शाह के बयान पर एक प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा गया था। पीसीबी ने अगले साल होने वाले एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू में करवाने के संबंध में एसीसी अध्यक्ष जय शाह की टिप्पणी पर हैरानी और निराश व्यक्त की थी। यह बात एशियन क्रिकेट बोर्ड या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बिना किसी सलाह मशविरे और उनके लंबे परिणाम और प्रभाव को सोचे बिना कही गई। पीसीबी ने एशियन क्रिकेट से इस अहम और ज़रूरी विषय पर चर्चा करने के लिए आपातकालीन बैठक बुलाने का अनुरोध किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group