-
Advertisement
Kullu : कोलतार मिक्सिंग प्लांट में भड़की आग, लाखों रुपए का नुकसान
कुल्लू। ज़िला कुल्लू के प्रवेशद्वार बजौरा में हॉट मिक्सिंग कोलतार प्लांट (Hot Mixing Coal Tar Plant) में सुबह-सवेरे आग लग गई। स्थानीय कर्मचारियों ने अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 6 बजे आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के सब फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह के नेतृत्व में 2 फायर टेंडर सहित मौके पर रवाना हुए और घटनास्थल पर पहुंचकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: बंगाणा में चूल्हे में आग जलाते महिला झुलसी, ऊना अस्पताल रेफर
इस आगजनी की घटना में जिया निवासी कपिल राणा को 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि अग्निशमन विभाग ने 60 लाख रुपए की संपति बचाई। सब फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह ने बताया कि सुबह करीब छह बजे अग्निशमन विभाग (Fire department) के कार्यालय में बजौरा से सूचना मिली कि तारकोल मिक्सिंग प्लांट में आग लगी है। उसके बाद 2 फायर टेंडर के साथ टीम घटना स्थल पर पहुंची और आधा दर्जन कर्मचारियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि आगज़नी के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन मिक्सिंग प्लांट में कोलतार मिक्सिंग का कार्य चल रहा था जिस वजह से इसका कारण शॉट सर्किट हो सकता है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel