-
Advertisement
Himachal Tourism : बेफिक्र होकर हिमाचल आएं पर्यटक, पुलिस भी करेगी सहयोग
Himachal is Safe For Tourists : शिमला। पर्यटकों के साथ मारपीट की घटनाओं से हिमाचल के पर्यटन (Himachal Tourism) पर बुरा असर हो रहा है। ऐसे में होटल कारोबारियों (Hoteliers) को भी कम आमद के चलते नुकसान उठाना पड़ रहा है। लेकिन, हालिया घटनाओं से पर्यटकों (Tourists) को हिमाचल आने से घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश पुलिस और प्रदेश सरकार (Congress Government) पर्यटकों के सहयोग के लिए काम कर रही है।
हिमाचल में घटी पर्यटकों की संख्या
बता दें, पिछले दिनों चम्बा (Dalhousie) व प्रदेश के अन्य हिस्सों में हुई पर्यटकों से मारपीट (Assault on Tourists) और अन्य घटनाओं का पर्यटन (Tourism) पर बुरा असर पड़ा है। पर्यटक अब उस संख्या में हिमाचल नहीं आ रहा है जिस तादाद में 15 जून के बीच पहुंच रहा था। कुछ शरारती तत्वों के कारण पूरे हिमाचल की बदनामी हुई है। लेकिन, हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Government) और पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सजग है। पुलिस को भी पर्यटकों को सहयोग देने के आदेश दिए गए हैं।
पर्यटकों से हिमाचल आने की अपील
उधर, होटल एंड टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिएशन (Hotel and Tourism Stakeholder Association) का कहना है कि पर्यटकों के लिए हिमाचल सुरक्षित है। हिमाचल प्रदेश होटल एंड टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने पर्यटकों से हिमाचल आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का स्वागत है। कुछ शरारती तत्वों के कारण पूरे हिमाचल को बदनाम करना ठीक नहीं है। हिमाचल प्रदेश में सरकार पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है। पर्यटक बेफिक्र होकर हिमाचल आए। शिमला, चम्बा और मनाली में इस बार 15 मई के बाद भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे और 15 जुलाई तक पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। उन्होंने बताया की कोरोना (Corona) ओर प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) के बाद हिमाचल में पर्यटकों की आमद बढ़ी हैं।
पड़ोसी राज्य से शांति के लिए गृह मंत्री को पत्र
वहीं, बीजेपी हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना (BJP Himachal in-charge Avinash Rai Khanna) ने भी पंजाब के पर्यटकों के साथ हुई घटनाओं को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर पंजाब और हिमाचल के बीच खराब हो रहें संबंधों का संज्ञान लेकर एडवाइजरी जारी करने का आग्रह किया है ताकि दोनों राज्यों के बीच संबंध न बिगड़े।
-संजू