-
Advertisement
कोहली के कमरे का वीडियो लीक करने वाले शख्स को होटल ने हटाया
इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के होटल के कमरे का वीडियो लीक हो गया था। इस पर जहां क्रिकेटर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर गुस्सा जाहिर किया था, वहीं उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का (Anushka) ने भी गुस्सा जाहिर किया था। अब होटल ने इसको लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। होटल मैनेजमेंट ने उक्त शख्स को होटल से हटा दिया है। उनका वीडियो उस समय लीक किया गया था जिस समय विराट कोहली होटल में नहीं थे। यह वीडियो तुरंत ही वायरल भी हो गया था।
यह भी पढ़ें- आरपी सिंह के हाथ होगी अब हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की कमान
इस पर क्रिकेटर ने नाराजगी जाहिर की थी। अब होटल (Hotel) ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है और माफी भी मांगी है। होटल मैनेजमेंट ने बताया कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जा रही है और जिस शख्स ने वीडियो वायरल किया था, उसे होटल के अकाउंट से हटा दिया गया है। इस होटल का नाम क्राउन पर्थ है। कहा गया है कि जो ओरिजनल वीडियो (Original video) था उसे भी सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया है। होटल मैनेजमेंट ने बताया कि इस मामले में तीसरी पार्टी के जरिए जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम भारतीय क्रिकेट टीम और आईसीसी से माफी मांगते हैं। वीडियो सामने आने के बाद कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपना गुस्सा निकाला था । कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा था मैं समझता हूं कि फैन अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर उनसे मिलकर काफी खुश होते हैं और मैं इसे सराहाता है, लेकिन इस वीडियो ने मुझे मेरी निजता को लेकर परेशान कर दिया है। अगर मुझे अपने होटल के कमरे में प्राइवेसी नहीं मिलती है, तो मुझे कहां अपनी पर्सनल स्पेस की उम्मीद करनी चाहिए।