-
Advertisement

लग घाटी के भुट्टी गांव में सुबह लकड़ी के मकान में लगी आग
कुल्लू। ज़िला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी ( Lag valley) के भुट्टी गांव में गुरुवार सुबह सुबह अचानक एक मकान में आग ( fire) लग गई। इस मकान के अंदर घास रखा हुआ, जिसके चलते आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया और अंदर रखा सामान जल कर राख हो गया। आग लगती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पावर स्प्रे के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में स्थानीय निवासी बुधराम को करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने आसपास की लाखों की संपत्ति को आग की चपेट में आने से बचाया।
ब्राह्मण पंचायत के प्रधान दुनी चंद ने बताया कि भुट्टी गांव में सुबह आगजनी की घटना में बुधराम के लकड़ी के मकान जलकर राख हो गया है। उन्होंने कहा कि सुबह जब उन्हें सूचना मिली तो उसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद की और स्थानीय प्रशासन को भी इसकी सूचना दी। फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है इस घटना में बुधराम को करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है