-
Advertisement
रोहड़ू के बिउरी में दो मंजिला मकान जलकर राख, गांववालों ने मिलकर बुझाई आग
रोहड़ू। जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के तहत आने वाली दूरदराज पंचायत रोहल के बिउरी गांव में एक दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। बिउरी निवासी सुभाष शादरू के दो मंजिला मकान में सुबह सात बजे आग लगी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दूरदराज क्षेत्र होने कारण मौके पर दमकल कर्मी नहीं पहुंच पाए। गांववालों ने मिलकर आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन आग बुझाने में कामयाब नहीं पाए और दो मंजिला मकान पूरी तरह से आग में जल हो गया। इस अग्निकांड में करीब 15 लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है
अग्निकांड में करीब 15 लाख का नुकसान होने का अनुमान
पीड़ित सुभाष शादरू ने बताया कि आग सुबह करीब सात बजे लगी। देखते ही देखते पूरा मकान राख हो गया। अग्निकांड में करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है। प्रशासन की तरफ से एसडीएम रोहड़ू सन्नी शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि फिलहाल पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 5 हजार व अन्य जरूरी समान दिया गया है। पुलिस दल व तहसीलदार चिड़गांव मौके पर पहुंच चुके हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:नंगलकलां में फैक्टरी के गोदाम में लगी आग ,साबुन बनाने का रॉमैटेरियल जला
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group