-
Advertisement
Kullu: आग का ताड़व-मकान राख, सड़क ना होने से बेबस दिखे फायर कर्मी
कुल्लू। हिमाचल (Himachal) के कुल्लू (Kullu) जिला की पाहनाला घाटी के शिली राजगिरी पंचायत के जानाहल गांव में एक अढ़ाई मंजिला लकड़ी के मकान में आग लगी। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने आग (Fire) को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन लकड़ी का मकान होने से देखते ही देखते सारा मकान जलकर राख हो गया। यह मकान फतेह चंद का है। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी।
यह भी पढ़ें: सिरमौर की कमरऊ पंचायत में घराट के अंदर सोया बुजुर्ग जिंदा जला
सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग (Fire Department) की टीम मौके के लिए निकली, पर गांव तक सड़क ना होने के चलते वाहन घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को पैदल गांव तक जाना पड़ा, लेकिन तब तक मकान जलकर राख हो गया था। अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि जानाहल गांव में आगजनी की घटना से फतेह चंद का अढ़ाई मंजिले मकान जलकर राख हो गया है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर साथ लगते मकान को बचाया है, जिसमें 50 लाख रुपये की संपत्ति बचाई है। उन्होंने कहा कि इस आगजनी की घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। फतेह चंद को करीब 20 लाख का नुकसान हुआ है। मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…