-
Advertisement
Shimla के चिड़गांव में मकान जला, करसोग में आरा मशीन में भड़की आग
शिमला/करसोग। पुलिस थाना चिड़गांव के बढियारा में मकान में आग लग गई। वहीं, मंडी (Mandi) जिला के करसोग उपमंडल की पंचायत केलोधर में आरा मशीन में आग लगने का मामला सामने आया है। बता दें कि शिमला (Shimla) जिला के चिड़गांव पुलिस स्टेशन के गांव बढियारा में आज करीब 6:30 बजे दुनी चंद, कुलदीप, सुंदर सिंह रिहायशी मकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस तथा दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गए।
यह भी पढ़ें: Lockdown 4.0: हिमाचल में आवाजाही को नहीं Pass की जरूरत, आठ घंटे खुलेंगे बाजार
वहीं, करसोग उपमंडल की ग्राम पंचायत केलोधर में सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे एक आरा मशीन में अचानक आग (Fire) लग गई। इससे वहां पर लगी आटा चक्की व मोटर भी जलकर राख हो गई। आगजनी में लगभग 4 लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने की सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पहुंची और आग पर काबू पाया। करसोग प्रशासन की तरफ से पीड़ित को 5000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है।