-
Advertisement
#Kullu में सुबह सवेरे तीन मंजिला मकान में भड़की आग, लाखों का नुकसान
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला ( Distt Kullu) में मंगलवार सुबह एक तीन मंजिला मकान में आग ( Fire) लग गई। तड़के चार बजे लगी आग में दस कमरों का मकान जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए पर तब तक बहुत देर हो गई थी। इस मकान में होम स्टे( Home Stay) भी चल रहा था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू : डेढ़ मंजिला लकड़ी के शेड में भड़की आग, एक लाख का नुकसान
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह चार बजे मणिकर्ण घाटी के तहत बरशैणी के कालगा गांव के निवासी देसराज पुत्र खेख राम के स्लेटपोश मकान में आग लग गई।आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। गांववालों ने जब आग लगती देखी तो वे सभी बुझाने के लिए दौड़ पड़े। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घर के लोगों ने जैसे-तैसे बाहर निकल कर जान बचाई। आग में घर का सारा सामान चल कर राख हो गया। इस मकान में होम स्टे भी चल रहा था। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रयास किए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि आग की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की इस घटना 50 लाख का नुकसान हुआ है।