-
Advertisement
Nadda के गृह राज्य Himachal में HMPV Virus का कितना खतरा-देखें क्या बोले,हेल्थ सेक्रेटरी
HMPV Virus : शिमला। एचएमपीवी वायरस (HMPV Virus) की दस्तक से देश के साथ-साथ हिमाचल जैसा छोटा पहाडी राज्य भी सर्तक है। इसीलिए ही आज हिमाचल के स्वास्थ्य सचिव ने दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि इन्फ्लूएंजा से संबंधित मामलों या गंभीर तीव्र श्वसन के सभी मामलों की निगरानी की जाए। स्वास्थ्य सचिव (Health Secretary) ने ये बात सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों, सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और सभी चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक वर्चुअल बैठक के दौरान कही। दरअसल सोमवार को कर्नाटक में एचएमपीवी वायरस रिपोर्ट किए गए मामलों के बाद आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक हुई। उसके बाद ही हिमाचल के स्वास्थ्य सचिव ने ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
हयूमन मेटान्यूमोवायरस एक सामान्य वायरस
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि हयूमन मेटान्यूमोवायरस एक सामान्य वायरस है जो यह ज्यादातर बच्चों, वयस्कों और कमजोर प्रतिरक्षा क्षमता वाले लोगों में फैलता है। जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस वायरस से इन्फेक्शन भारत (India) में पहले भी होते रहे हैं। इसके मुख्य लक्षण खांसी, बुखार, नाक बंद होना, गंभीर मामलों में सांस का फूलना इत्यादि है तथा इससे ब्रोंकाइटिस और निमोनिया भी हो सकता है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने, छींकने व हाथ मिलाने आदि से फैलता है। यह वायरस कोई भी गंभीर बीमारी नहीं करता है। उपरोक्त लक्षण होने पर स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच करवाने की सलाह दी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री @JPNadda ने #HMPV मामलों को लेकर किसी भी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं होने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने बताया कि यह वायरस पहले ही 2001 में पहचाना गया था और यह नया नहीं है। यह मुख्य रूप से सर्दियों और वसंत ऋतु की शुरुआत में फैलता है।
भारत में इस… pic.twitter.com/e7NwDcdmBY
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 6, 2025
देश में सोमवार को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामले सामने आने के बाद से लोगों की टेंशन बढ़ गई है। इसी बीच सोमवार शाम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इसे लेकर बयान जारी किया। उन्होंने लोगों से चिंता ना करने को कहते हुए बताया कि सरकार हालात पर करीब से नजर रख रही है और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है और देश में किसी भी सांस की परेशानी वाले मरीजों में कोई उछाल नहीं देखा गया है। याद रहे कि नड्डा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur) से ताल्लुक रखते हैं।