-
Advertisement
Panchayat Election ड्यूटी में तैनात कर्मियों को कितना मिलेगा यात्रा भत्ता- जानिए
धर्मशाला। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा ने जानकारी दी है कि पंचायती राज संस्थाओं (Panchayati Raj Institutions) के निर्वाचन के कार्य इस बार जिन भी कर्मचारियों की नियुक्ति निर्वाचन अधिकारी के रूप में होगी या जिन्हें रिजर्व में रखा जाएगा, उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित यात्रा भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सहायक निर्वाचन अधिकारी (Assistant election officer) के रूप में नियुक्त अधिकारी या कर्मचारी को 3500 रुपये, पीठासीन अधिकारी को 700-700 रुपये प्रत्येक चरण, पोलिंग अधिकारी को 650-650 रुपये प्रत्येक चरण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि इन अधिकारियों को रिजर्व के रूप में नियुक्त किया जाता है तो उन्हें क्रमशः 2500 रुपये, 1200 रुपये तथा 1000 रुपये का यात्रा/ दैनिक भत्ता देय होगा।