-
Advertisement
#HP_Board ने जारी किया D.El.Ed नियमित व रि-अपीयर वार्षिक परीक्षाओं का Schedule
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HP Board) ने D.El.Ed पार्ट- I, II की नियमित एवं रि-अपीयर परीक्षाओं का शेडयूल जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 23 नवंबर से शुरू होंगी। जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षाएं नवंबर व दिसंबर माह में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों व निजी शिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों (Examination Centers) में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 2 से लगेंगी 9वीं से 12वीं और #College छात्रों की क्लासें- आदेश जारी:
उन्होंने बताया कि 2019 -21 बैच के डीएलएड पार्ट -1 (रेगुलर) व 2018 -20 बैच के डीएलएड पार्ट -II (री अपीयर) की परीक्षाएं 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक प्रातः 10:00 से 1:00 के बीच आयोजित की जाएंगी। जबकि D.El.Ed part-II (reguler/re-aapear) Batch (2018- 20), D.El.Ed part-II Batch (2017- 19) की परीक्षाएं 7 से 17 दिसंबर तक प्रातः 10:00 से 1:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार परीक्षा (Exam) संचालन में नियुक्त सभी स्टाफ व परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा से आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र में उपस्थिति दर्ज़ करवानी होगी। परीक्षार्थियों को सैनेटाइजर या साबून से अपने हाथ साफ करने के बाद ही परीक्षा भवन प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा हाल में उचित सोशल डिस्टेसिंग अपनाते हुए बैठने की व्यवस्था करनी होगी।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel