-
Advertisement
राहुल की याचिका खारिज होना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रतिभा
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने मानहानि मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की याचिका खारिज होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि न्याय की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस एकजुटता के साथ राहुल गांधी के साथ खड़ी है। राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी का कोई भी षड्यंत्र सफल होने वाला नही। प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को एक राजनैतिक षड्यंत्र के तहत लोकसभा की सदस्यता से बाहर किया गया। उन्होंने कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही। प्रदेश का पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी की इस लड़ाई में उनके साथ खड़ा हैं।
भड़की कांग्रेस ने शिमला में किया प्रदर्शन
मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका गुजरात हाईकोर्ट में खारिज (Rejection of Appeal against Conviction in Gujarat High Court) होने से गुस्साए कांग्रेसी कार्यकताओं ने शिमला में बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र बुशेहरी ने कहा कि अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। बीजेपी ईडी और सीबीआई के द्वारा विपक्षी नेताओं को डराने का काम कर रही है और 2024 के लोकसभा के चुनावों को देखते हुए यह मामले बनाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से झटका, बरकरार रखी सजा