-
Advertisement
#HP_Corona: एक्टिव केस 500 से अधिक, सैंपल जांच आंकड़ा 10 लाख पार
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना #Corona के एक्टिव केस 500 से अधिक हो गए हैं। वहीं, कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच को आंकड़ा दस लाख से पार हो गया है। आज हिमाचल में आठ हजार से अधिक सैंपल जांच को आए हैं। वहीं, हिमाचल में आज कोरोना के 30 मामले सामने आए हैं। वहीं, 17 ठीक हुए हैं। वहीं, कांगड़ा में 64 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अब तक #Corona का एक केस और 16 ठीक- एक की गई जान
किस जिला में कितने नए केस और कितने ठीक
शिमला में सात, मंडी (Mandi) में 6, ऊना और बिलासपुर में 5-5, कांगड़ा में चार, चंबा, कुल्लू व सोलन में एक-एक मामला आया है। कांगड़ा (Kangra) के 6, शिमला के 5, ऊना के दो, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू व सोलन का एक-एक कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है। कोरोना का कुल आंकड़ा 58,142 पहुंच गया है। एक्टिव केस 505 हो गए हैं। अब तक 56,647 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 978 है।
यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से छलांग लगाने वाले कोरोना संक्रमित बैंक कर्मी ने तोड़ा दम
आज 8,464 सैंपल में से 8,162 नेगेटिव, 29 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 8,464 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 8,162 नेगेटिव रहे हैं। 273 की रिपोर्ट पेंडिंग है। आज के सैंपल में से 29 पॉजिटिव केस हैं। एक पिछले कल के पेंडिंग सैंपल से है। वहीं, आज 5,249 सैंपल रेपिड एंटीजन से चेक किए गए हैं। हिमाचल में अब तक 10 लाख 03 हजार 062 कोरोना सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें 9 लाख 44 हजार 647 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 58142 ही पॉजिटिव आए हैं। 273 की रिपोर्ट पेंडिंग है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group