-
Advertisement
#HP_Corona: नर्सिंग कॉलेज की 16 छात्राओं सहित आज 45 पॉजिटिव- 77 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज कोरोना (Corona) के 45 मामले सामने आए हैं। वहीं, 77 लोग ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में पालमपुर स्थित एक निजी नर्सिंग कॉलेज की 16 छात्राएं पॉजिटिव पाई गई हैं। यह नर्सिंग कॉलेज पालमपुर (Nursing College Palampur) नगर निगम के वार्ड 13 घुघर टांडा में स्थित है। कॉलेज में कोरोना मामले आने के बाद पालमपुर एसडीएम ने नर्सिंग कॉलेज भवन और डीएमसी अस्पताल भवन को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। वहीं, वार्ड के शेष बचे क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। वहीं, सिरमौर (Sirmaur) जिला में आज 72 साल के बुजुर्ग की कोरोना के चलते जान गई है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 57,896 पहुंच गया है। अभी 464 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 56,444 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 972 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अब तक #Corona के 29 केस, Kangra में 17 पॉजिटिव- 32 ठीक
किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक
मंडी (Mandi) में 6 नए मामले और 45 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कांगड़ा (Kangra) में 18 केस और 3 लोग रिकवर होने में कामयाब रहे हैं। ऊना में आठ केस, 5 ठीक, सोलन में सात केस और 4 ठीक, चंबा (Chamba) में दो केस और एक ठीक, शिमला में दो केस और 11 ठीक, सिरमौर में एक केस और 6 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। बिलासपुर (Bilaspur) जिला में आज ना कोई मामला है और ना ही कोई ठीक हुआ है। किन्नौर में एक मामला आया है और कोई रिकवर नहीं हुआ है। कुल्लू में कोई मामला नहीं है और दो ठीक हुए हैं। लाहुल स्पीति में कोई मामला नहीं है। ना ही एक्टिव केस बचे हैं।
आज 2,405 सैंपल में से 2,379 नेगेटिव, 19 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 2,405 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 2,379 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 7 की रिपोर्ट का इंतजार है और आज के सैंपल से 19 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक 9 लाख 68 हजार 162 कोरोना सैंपल जांच को आ चुके हैं। इनमें से 9 लाख 10 हजार 259 नेगेटिव रहे हैं। वहीं, 57896 पॉजिटिव पाए गए हैं। सात सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।