- Advertisement -
लंज। जिला कांगड़ा की देहरा विधानसभा क्षेत्र में पड़ती भटेहड़ पंचायत में कतियाला पेट्रोल पंप के पास खुले शराब के ठेके के विरोध में ग्रामीणों का संघर्ष जारी है। ग्रामीणों ने एसएसपी कांगड़ा (SSP Kangra), एसएचओ हरिपुर व लाइसेंस अथॉरिटी को लिखित प्रतिलिपि भेजकर ठेके को यहां से हटाने की मांग की। साथ ही चेताया कि 10 दिन के भीतर अगर ठेका यहां से नहीं हटाया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान अगर ठेके में कोई तोड़फोड़ होती है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
ग्रामीणों का कहना है कि ठेके की कुछ दूरी पर पंचायत भवन है, जहां पर हर रोज हमारी बहू-बेटियां सहित पंचायत के लोग काम के सिलसिले में आते जाते रहते हैं। इसी रास्ते से पूरे गांव की स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी पैदल आते जाते हैं। ठेके के आसपास जमीन में महिलाएं काम करती हैं। इस ठेके के खुलने से सब के ऊपर पाबंदी लग गई है। ठेके के खुलने की वजह से लड़कियों और महिलाओं का इस राह से गुजर मुश्किल हो चुका है। वहीं, पिछले कल देहरा के विधायक होशियार सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने ग्रामीणों की मांग को देखते हुए एक्साइज विभाग (Excise Department) को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि 6 सितंबर को ठेके को बंद करने का विरोध हुआ था। डीसी धर्मशाला राकेश प्रजापति से मिलने भी ग्रामीण गए थे, लेकिन उसी दिन डीसी कांगड़ा की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई, जिस कारण इन लोगों को भी अपने-अपने घरों में क्वारंटाइन होना पड़ा। जैसे ही क्वारंटाइन का पीरियड पूरा हुआ मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है।
- Advertisement -