-
Advertisement
HRTC कर्मियों और पेंशनरों के लिए तीन फीसदी डीए का ऐलान, पहली अप्रैल से लागू
शिमला। हिमाचल सरकार ने HRTC के कर्मचारियों और पेंशनरों (Pensioners) को 3 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) देने का ऐलान किया है। सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के कमचारियों को अब 31 के बजाय 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। संशोधित भत्ता पहली अप्रैल से लागू होगा। निगम के करीब 15 हजार कर्मचारियों और पेंशनरों को इसका लाभ मिलेगा।
ऊना से जारी बयान में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने कहा कि निदेशक मंडल के एक्सग्रेसिया लाभ (ExGratia Benefits) में वृद्धि के फैसले पर भी सोमवार को आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत पूर्व में निगम के नियमित कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर न्यूनतम लाभ 35 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रुपये और अधिकतम एक लाख रुपये से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये किया गया है।
अनुबंध कर्मचारी के लिए यह लाभ न्यूनतम 20 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये और अधिकतम लाभ 75 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि हाल ही में गठित निदेशक मंडल के निर्णयों को सिरे चढ़ाने के लिए निगम प्रयासरत है। निदेशक मंडल के निर्णयों के अनुसार निगम आय के साधन जुटाने और विभिन्न निर्णयों को अमलीजामा पहनाने के लिए काम कर रहा है।