-
Advertisement
HPBOSE: आर्ट्स टॉपर श्रुति कश्यप IAS बनकर करना चाहती है देश सेवा
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड( Himachal Pradesh Board of School Education) की जमा दो कक्षा के परिणाम में श्रुति कश्यप ने कला संकाय ( Arts)में 500 में से 491 अंक हासिल करके पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है । श्रुति कश्यप जिला कुल्लू( Distt Kullu) के तहसील निरमंड की रहने वाली है। श्रुति के पिता भुवनेश्व कश्यप लोक निर्माण विभाग में कार्यरत है और माता ऊषा कश्यप गृहिणी है।बेटी की इस सफ़लता पर माता पिता ने खुशी जताई है।
यह भी पढ़ें: HPBOSE 12th class result : साइंस संकाय में Auto चालक का बेटा Prakash बना Topper, बनना चाहता है IAS
पिता भुवनेश्वर कश्यप ने कहा कि बेटी की बचपन से ही पढ़ाई के प्रति अत्यधिक रुचि है। श्रुति ने दसवीं कक्षा डीएवी स्कूल दत्तनगर से अच्छे अंकों में उत्तीर्ण की है । उन्होंने कहा कि बेटी जो भी करना चाहती है, हम उसके सपनों के साथ है । श्रुति ने अपनी सफ़लता का श्रेय माता-पिता समेत विद्यालय प्रधानाचार्य पीसी गुप्ता व गुरुजनों को दिया है । श्रुति कश्यप ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है और आईएएस अफसर (IAS Officer) बनना चाहती है। वह आईएएस बैच 2016 की टॉपर टीना डाबी को अपना आदर्श मानती है । श्रुति ने बताया कि वह आईएएस बनने के लिए वह कड़ी मेहनत करेगी। कोई भी लक्ष्य बढ़ा नहीं होता बेशर्त आप कड़ी मेहनत और लगन से कोई काम करें । श्रुति ने सभी से कड़ें परिश्रम और दृढ़ता के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने की बात कही।