-
Advertisement
HPBOSE: 12वीं का रिजल्ट आउट, 24 घंटे में डिजी लॉकर पर अपलोड होगी मार्कशीट
Himachal 12th Class Result Out: धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सभी स्टूडेंट्स अपना परिणाम हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://hpbose.org पर चेक कर सकते हैं। इस साल 12वीं का रिजल्ट 73.76 फीसदी रहा है। कांगड़ा डीसी और स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा के साथ बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 85,777 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 63,092 अभ्यर्थी पास हुए हैं। 25 दिन में रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। तीन संकाय में 41 टॉपर हैं। इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं। एचपी बोर्ड के अनुसार, यह बोर्ड द्वारा जारी किया जाने वाला अब तक का सबसे जल्दी जारी होने वाला रिजल्ट है।
टॉपरों में सरकारी स्कूल के 10 बच्चे
टॉपरों में सरकारी स्कूल के 10 और निजी स्कूल के 31 विद्यार्थी हैं। पास प्रतिशतता पिछले वर्ष के मुकाबले कम है। पिछले साल 79.4 फीसदी रहा था। 13,276 की कंपार्टमेंट आई है। बोर्ड परिणाम के साथ आज ही डीजी लॉकर पर भी मार्कशीट अपलोड करेगा। बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए डीजी लॉकर की सुविधा प्रदान कर दी है।
तीनों संकायों में बेटियों का कमाल
विज्ञान संकाय- कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 98.80 फीसदी अंक हासिल कर 12वीं में टॉप किया है। दोनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं।
कला संकाय- ऊना की अर्शिता ने 98 फीसदी अंक हासिल कर टॉप 10 में स्थान बनाया है।
वाणिज्य संकाय- शाव्या ने 98 फीसदी अंक हासिल कर टॉप-10 में स्थान हासिल किया है। अर्शिता और शाव्या दोनों ने 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं।
कैसे चेक करें 12वीं का रिजल्ट?
सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://hpbose.org पर जाएं
होम पेज पर ‘Results’ लिंक पर क्लिक करें
यहां ‘HPBOSE 12th Result’ लिंक पर क्लिक करें
अब अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें
आपका 12वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा
अब आप अपनी प्रोविजनल मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं
पुनर्मूल्यांकन के लिए कम से कम 20 प्रतिशत जरूरी
हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, बोर्ड उन छात्रों को पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) का मौका देता है, जो अपने मार्क्स से खुश नहीं है, हालांकि इसके लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को थ्योरी परीक्षा में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना जरूरी है, तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।