-
Advertisement
HPBOSE ने घोषित किया D.El.Ed का परीक्षा परिणाम, जाने कितने हुए सफल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज यानी शुक्रवार को D.El.Ed. भाग 1 व भाग 2 की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा दिसंबर 2021 में संचालित की गई थी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट (www.hpbose.org) पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी बोर्ड मुख्यालय में किसी भी कार्य दिवस के दौरान अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए वह सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 01892-242142 पर फोन के माध्यम से भी अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें:HPBOSE: एसओएस की 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केवल ऑनलाइन (Online) द्वारा संबंधित पाठशाला के माध्यम से बोर्ड वेबसाइट www.hpbose.org पर आवेदन (Apply) कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थीयों को पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए और पुनर्निरीक्षण के 400 रुपए प्रति विषय से 16 अप्रैल, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह का ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा।