- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ( Himachal Pradesh Board of School Education) ने Covid-19 के कारण सरकारी व बोर्ड से संबंद्धता प्राप्त निजी विद्यालयों की 2020-21 सत्र में आयोजित की जाने वाली 9th, 10th, 10+1 & 1012 कक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए पंजीकृत डाटा में शुद्धि के लिए Registration करने तथा Registered Data तिथि को 31 दिसंबर तक बढ़ा लिया है। उक्त कक्षाओं से संबंधित परीक्षार्थियों के Bio Data में यदि किसी प्रकार की शुद्धि (परीक्षार्थी के नाम, पिता के नाम, माता के नाम, लिंग, जन्म तिथि, श्रेणी (Category)एवं ऐच्छिक विषयों इत्यादि में) तथा किसी की Registration की जानी है, तो संबंधित पाठशाला के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक द्वारा यह कार्य दिनांक 31 दिसंबर तक पूर्ण किया जाएगा, जिसमें Registration तथा Correction के विकल्प होंगे।
इसके अतिरिक्त जो स्कूल Registration उपरान्त डाटा Lock न कर पाने की स्थिति में Registration शुल्क जमा नहीं करवा पाए है वह भी शुल्क जमा करने की प्रक्रिया को पूर्ण करें। निर्धारित अन्तिम तिथि के उपरान्त किसी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी। जिसका पर्ण उत्तरदायित्व संबंधित पाठशाला के प्रधानाचार्य /मुख्याध्यापक का होगा।
प्रदेश के समस्त विद्यालय, समस्या समाधान हेतु निम्नलिखित Help Line No. पर सम्पर्क कर सकते है। इन में आई टी सैल : 01892242120, 242173
नवीं व दसवीं कक्षा :- 01892242119 (शिमला, सिरमौर, लाहुल स्पीति, किन्नौर), 01892242128 (कुल्लू, ऊना, सोलन), 01892242148 (हमीरपुर, चम्बा, बिलासपुर), 01892242149 (कांगड़ा), 01892242151 (मण्डी )।
जमा एक व जमा दो कक्षाः 01892242140 (कांगड़ा), 01892242141 (हमीरपुर, शिमला, किन्नौर), 01892242142 (कुल्लू, बिलासपुर, चम्बा,), 01892242150 (सोलन, सिरमौर, ऊना), 01892242139 (मण्डी, लाहौल स्पीति)।
- Advertisement -