-
Advertisement
HPBOSE के विंटर स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से, डेटशीट जारी
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के विंटर स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं (Annual Exams Of Winter Schools In Himachal Pradesh) 28 नवंबर से शुरू होंगी। HPBOSE इन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित करेगा। 6 दिसंबर तक चलने होने वाली इन परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9:45 से दोपहर 1.00 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने के आधा घंटा पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 नवंबर को अंग्रेजी, 29 को पर्यावरण दिवस, 30 नवंबर को हिंदी और 1 दिसंबर को गणित विषय की परीक्षा होगी।
पांचवीं और आठवीं की डेटशीट
पांचवीं कक्षा की 28 नवंबर को अंग्रेजी, 29 को हिंदी, 30 पर्यावरण दिवस और 1 दिसंबर को गणित विषय की परीक्षा होगी। इसके अलावा आठवीं कक्षा (Class 8) की 28 नवंबर को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 29 को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग, 30 को संस्कृत, 1 दिसंबर को गणित, 2 को हिंदी और 4 दिसंबर को कला, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, पंजाबी और उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन होगा। इसके अलावा 5 दिसंबर को विज्ञान और 6 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन होगा।