-
Advertisement
HPBOSE: जेबीटी टैट विशेष परीक्षा 15 अक्टूबर को, एडमिट कार्ड जारी
धर्मशाला। जेबीटी टैट विशेष परीक्षा (JEBT TET Special Exam) 15 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के 34 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। परीक्षा के लिए करीब 4070 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी HPBOSE की वेबसाइट से रोल नंबर डाऊनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का समय सुबह 10 से 12:30 बजे तक रहेगा। यह वह अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने क्वालिफिकेशन/क्राइटेरिया को अपडेट किया है।
जानकारी के मुताबिक नवम्बर 2022 में अध्यापक पात्रता परीक्षा (Teachers Eligibility Test) में अन्य विषयों के अभ्यर्थियों के साथ जेबीटी अभ्यर्थियों ने भी अध्यापक पात्रता परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था। जेबीटी बनाम बीएड विवाद के चलते जेबीटी अभ्यर्थी अध्यापक पात्रता परीक्षा नहीं दे पा रहे थे। अब उच्च न्यायालय के पारित आदेशानुसार एनसीटीई की 28 जून, 2018 की अधिसूचना को निरस्त किए जाने के बाद बीएड अभ्यर्थियों (BEd Candidates) को जेबीटी टैट में सम्मिलित नहीं किया जाना है। केवल जेबीटी/डीएलएड अभ्यर्थी ही जेबीटी टैट के लिए पात्र माने जाएंगे। इस संदर्भ में बोर्ड ने क्वालिफिकेशन/क्राइटेरिया को अपडेट करने हेतु 1 से 6 अक्टूबर तक बोर्ड वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध करवाया था, जिसके बाद 4070 अभ्यर्थियों ने क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया को अपडेट किया।