-
Advertisement
HPBOSE: 9वीं से 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा देने से चूके छात्रों के लिए गुड न्यूज
धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE)ने 9वीं से 12वीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षा से चूके छात्रों के हित में अहम निर्णय लिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी का कहना है नई शिक्षा नीति के तरह 9 वीं से 12 कक्षा के जो छात्र किसी कारणवश टर्म-1 की परीक्षा नहीं दे पाए हैं ,उनके लिए विशेष परीक्षा के आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की ओर से लिए गए फैसले के अनुसार विशेष परीक्षा देने के लिए कुछ शर्ते हैं जो इस प्रकार है…
यह भी पढ़ें:HPBOSE ने बढ़ाई कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन तिथि, जाने नई डेट
– कोविड पॉजिटिव छात्रों को कोविड रिपोर्ट देनी जरूरी होगी।
– ऐसे छात्र जिनके माता-पिता की परीक्षा के दौरान मृत्यु हुई है। इसके लिए मृत्यु प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
– जो छात्र परीक्षा के दौरान बीमार रहे उन्हें सक्षम चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
– छात्र जिन्होंने स्कूल में प्रवेश लिया हो व संबंधित स्कूल द्वारा ऑनलाइन/ ऑफलाइन मोड से संचालित कक्षा/ आंतरिक परीक्षा/ क्विज प्रतियोगिता इत्यादि क्रियाक्लापों में उपस्थित हुआ हो किसी कारण परीक्षा ना दे पाया हो बशर्ते है ऐसे मामले संबंधित स्कूल के प्रमुख द्वारा सत्यापित हो।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page