-
Advertisement
विश्व कप मैचों के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए ने लिया इंद्रुनाग का आशीर्वाद
धर्मशाला। धर्मशाला की खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम (HPCA Stadium) को इस बार विश्व कप के पांच एक दिवसीय मैचों की मेजबानी मिली है। इसी को लेकर एचपीसीए प्रबंधन एक बार फिर धौलाधार की तलहटी पर भगवान इन्द्रूनाग के दर पहुंचा। बता दें कि जब-जब एचपीसीए को अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिलती है तो एचपीसीए इंदुनाग के दर हाजिरी लगाने जरूर पहुंचती है क्योंकि इंद्रुनाग देवता स्थानीय देवता है और यह भी मान्यता है कि इन्द्रूनाग (Indrunag) देवता के दरबार आने से कोई भी कार्यक्रम सफल हो जाता है।
इन्द्रूनाग के दर पहुंचा एचपीसीए प्रबंधन
इन्द्रूनाग देवता को बारिश का देवता भी कहा जाता है। वहीं, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी आज इंद्रुनाग भगवान के मंदिर (Indrunag Temple) पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे। धर्मशाला (Dharamshala) में होने वाले इन पांच विश्व कप के मैचों के लिए एचपीसीए ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उधर, एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की ओर से पांच विश्व कप (World Cup) के मैच एचपीसीए को सौंपे है तथा इन मैचों में किसी तरह की कोई रुकावट न आए इसके लिए आज एचपीसीए द्वारा हर बार की भांति आज इंद्रुनाग भगवान के दरबार पूजा अर्चना की गई तथा इंद्रुनाग देवता को निमंत्रण दिया गया ताकि इन सभी आयोजनों में अपनी उपस्थिति बनाएं रखें।
यह भी पढ़े:Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम की सिंगापुर के खिलाफ बड़ी जीत, 16-1 से रौंदा