-
Advertisement
बीसीसीआई पुरुष अंडर-25 राज्य-ए ट्रॉफी में भाग लेंगे हिमाचल के ये खिलाड़ी
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने आगामी बीसीसीआई पुरुष अंडर-25 राज्य-ए ट्रॉफी (ग्रुप-डी) के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया है। ये मैच पंजाब में 20 से 29 नवंबर 2022 तक खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 2022-23 के लिए चयनित खिलाड़ियों में वैभव शर्मा , सिरमौर ,रवि ठाकुर कुल्लू ,दिग्विजय रंगी बिलासपुर, मृदुल सरोच हमीरपुर, दीपिंदर राणा सोलन, मुकुल नेगी शिमला, आयुष जामवाल मंडी, विपिन शर्मा सोलन, जितेन्द्र शिमला, कपिल देव लाहुल स्पीति , राहुल ठाकुर मंडी, नवीन कंवर शिमला, आर्यव्रत शर्मा बिलासपुर,राघव बाली ऊना, ऋतिक कुमार कांगड़ा, सचित शर्मा बिलासपुर शामिल है। इसके अलावा अनुज पाल दास प्रशिक्षक,अजय मोहन शर्मा सहायक प्रशिक्षक, अमृत शर्मा फिजियो,जरनैल सिंह ट्रेनर व शालिंदर ठाकुर प्रबंधक शामिल है।