-
Advertisement
डॉ. राजेश शर्मा ने ढलियारा खड्ड में राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
देहरा। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे खेल को अपने जीवन का अंग (Make Sports As Part Of Life) बनाएं, क्योंकि खेलों से न सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह खिलाड़ी की आर्थिक तरक्की का भी साधन बन चुका है। डॉ. राजेश गुरुवार को ढलियारा खड्ड में कबड्डी टूर्नामेंट (Inaugurated Kabaddi Tournament) के शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मां बगलामुखी खेल कमेटी नैहरन पुखर/ढलियारा कर रही है। 19 से 21 अक्टूबर तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता (Himachal Sports Tournament) में हिमाचल समेत हरियाणा, पंजाब और दिल्ली की करीब 40 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें सीनियर और अंडर-19 के वर्ग बनाए गए हैं। इस प्रतियोगिता में सीनियर टीम के विजेता को 71 हजार और उप विजेता को 51 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। अंडर-19 वर्ग में यह इनाम 21 और 11 हजार रुपये है। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के रहने और खाने का प्रबंध कमेटी की ओर से किया गया है। किसी टीम से एंट्री फीस (No Entry Fee) नहीं ली गई है।