-
Advertisement

HPPSC ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर परीक्षा का निकाला रिजल्ट
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (पोस्ट कोड 979) का फाइनल रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया। इसकी लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले 4 प्रतिभागी पास हुए हैं। इन पदों के लिए 24 मई 2022 को हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी।
परीक्षा 16 अक्टूबर 2022 को हुई थी। इसमें 16 अभ्यर्थियों को आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया था। सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज का मूल्यांकन 26 दिसंबर 2022 को हुआ था। यह पद ट्रांसपोर्ट विभाग (Transport Department) के तहत भरे गए हैं। हालांकि, नियुक्ति के लिए सिफारिश की गए अभ्यर्थियों की अंतिम नियुक्ति नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा दस्तावेज/प्रमाणपत्रो के सत्यापन और साथ ही कोर्ट में चले मामले के अंतिम फैसले के अधीन रहेगी।